ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सर झुकाया, बोल्ट ने बनाया यह रिकॉर्ड
31 जनवरी। सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 92 रनों पर सिमट गई। यह वनडे मैचों में भारत का सातवां न्यूनतम स्कोर है। स्कोरकार्ड भारत की ओर से युजवेंद्र चहल
31 जनवरी। सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार को जारी चौथे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम 92 रनों पर सिमट गई। यह वनडे मैचों में भारत का सातवां न्यूनतम स्कोर है। स्कोरकार्ड
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक नाबाद 18 रन बनाए। भारत के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बाउल्ट ने 21 रन देकर सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि कोलिन ग्रैंडहोम को तीन सफलता मिली।
एक समय भारत ने 40 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। उस पर अपने अब तक के न्यूनतम स्कोर 54 रनों पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या ने 16 रनों की संक्षिप्त किंतु तेज पारी खेल कर उस पर से यह संकट टाल दिया। हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव ने भी 15 रन बनाए।
भारत की ओर से भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने (7), शिखर धवन (13), अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने (9) रन बनाए जबकि अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक खाता तक नहीं खोल सके। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक रन बनाया जबकि खलील अहमद पांच रन बना सके।
Fewest ODIs to 100 wkts in a country:
49 TRENT BOULT - NZ
53 Waqar Younis - UAE
56 G McGrath/Brett Lee - Aus
60 S Pollock - SA
61 M Ntini - SA
62 Wasim Akram - UAE/ S Warne - Aus#NZvINDTrending
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 31, 2019