दूसरे वनडे से पहले ट्रेंट बोल्ट ने कीवी टीम को दी सलाह, ऐसा करने के बाद ही मिलेगी भारत के खिलाफ जीत (Twitter)
25 जनवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच माउंट मंगनुई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम को पहले वनडे में बुरी हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम हर हाल में भारत के सामने चुनौती पेश करना चाहेगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम को पहले वनडे में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे वनडे से पहले कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास बयान दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि पहले वनडे में जिस तरह से हार हुई वो निराशानजक है। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि कुछ ऐसे एरिया हैं जिसपर काम करना होगा।