Cricket Image for ENG vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इस स्टार खिला (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट से बाहर रह सकते हैं लेकिन वह भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच शुरू होना है और बोल्ट इस मैच में पहले से ही बाहर थे, लेकिन उनके 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी पर वह इसमें भी शामिल नहीं हो सकेंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप लोग बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में खेलते हुए देख सकेंगे।"