Australia A beat India A by 119 runs ()
चेन्नई, 7 अगस्त | उस्मान ख्वाजा (100) और जोए बर्न्स (154) की शानदार शतकीय पारियों के बाद गुरिंदर संधू तथा एडम जाम्पा की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत-ए को 119 रनों से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में चार विकेट पर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवब में खेलने उतरी भारतीय टीम 42.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 215 रन ही बना सकी।
इस तरह भारत को 119 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। भारत की ओर से उन्मुक्त चंद और केदार जाधव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।