महिला क्रिकेट: हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड पर भारत की जीत
31 जनवरी। कप्तान हर्मनप्रीत कौर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए त्रिकोणीय टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने 148 रनों का पीछा करते हुए 19.3...
31 जनवरी। कप्तान हर्मनप्रीत कौर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए त्रिकोणीय टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।
भारत ने 148 रनों का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्मनप्रीत ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। हर्मनप्रीत के अलावा 16 साल की ओपनर शेफाली वर्मा ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि जेमिमा रोड्रिग्वेज ने 26 रन जोड़े।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम ने कप्तान हीदर नाइट के शानदार 67 रनों की बदौलत सात विकेट पर 147 रन बनाए। नाइट ने 44 गेंदों का सामना किया। इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडेय ने 33 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 30 रन देकर दो विकेट लिए। इस सीरीज की तीसरी टीम आस्ट्रेलिया है और इसे टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
Trending