फिल ह्यूज को क्रिकेट जगत दे रहा है श्रद्धांजलि, क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे याद किया ! Images (twitter)
नई दिल्ली, 27 नवंबर | पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया के दिवगांत क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनकी 2014 में 25 साल की उम्र में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।
मौजूदा समय में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की धुरी स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर ह्यूज की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "भाई तुम्हारी याद आती है, 408।"
स्मिथ की इस पोस्ट को 148 बार रीट्वीट किया गया जबकि दो हजार लाइक्स मिले हैं।