Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिल ह्यूज को क्रिकेट जगत दे रहा है श्रद्धांजलि, क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे याद किया !

नई दिल्ली, 27 नवंबर | पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया के दिवगांत क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनकी 2014 में 25 साल की उम्र में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई

Advertisement
फिल ह्यूज को क्रिकेट जगत दे रहा है श्रद्धांजलि, क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे याद किया !  Images
फिल ह्यूज को क्रिकेट जगत दे रहा है श्रद्धांजलि, क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे याद किया ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 27, 2019 • 06:29 PM

नई दिल्ली, 27 नवंबर | पूरे विश्व के क्रिकेट प्रशंसक सोशल मीडिया पर आस्ट्रेलिया के दिवगांत क्रिकेटर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिनकी 2014 में 25 साल की उम्र में सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 27, 2019 • 06:29 PM

मौजूदा समय में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की धुरी स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर ह्यूज की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "भाई तुम्हारी याद आती है, 408।"

Trending

स्मिथ की इस पोस्ट को 148 बार रीट्वीट किया गया जबकि दो हजार लाइक्स मिले हैं।

ट्विटर पर हैशटैग 63 नॉट आउट ट्रेंड कर रहा है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा संदेश लिखा है, "मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं, लेकिन इस सप्ताह ज्यादा सोच रहा हूं। काश आप यहां होते।"

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हैशटैग63 के साथ लिखा है, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगे।" कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, "ह्यूज का जाना क्रिकेट का नुकसान था। उनके लोगों के साथ हमेशा मेरी संवेदनाएं रहेंगी।"

एक प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल होने के बाद भी हमें याद है, आप हमेशा 63 नॉट आउट के तौर पर याद किए जाओगे। क्रिकेट ने ह्यूज को खो दिया हो लेकिन वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।"

एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "पांच साल पहले एक युवा वो करते हुए दुनिया छोड़कर चला गया था जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था।"

ह्यूज को आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए सिर पर गेंद लग गई थी। वह हेलमेट पहने थे लेकिन गेंद ऐसी जगह लगी थी जो हेलमेट से बाहर थी। उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और वो दो दिन बाद दुनिया छोड़ गए।

Advertisement

Advertisement