CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर बनाया रिकॉर्ड, ये बना मैन ऑफ द मैच
ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 16वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुयाना के 112 रनों के...
ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के 16वें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुयाना के 112 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल की।
पांच मैचों में यह नाइट राइडर्स की लगातार पांचवीं जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं गुयाना की छह मैचों मे यह चौथी हार है। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक सीजन के पहले पांच मैचों में नाइट राइडर्स ने लगातार पांच जीत दर्ज की है।
Trending
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की टीम की शुरूआत खराब रही। ओपनर ब्रैंडन किंग (6), चंद्रपॉल हेमराज (2) औऱ निकोलस पूरन (1) सिर्फ 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (26) ने रॉस टेलर (26) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विेकेट के लिए 32 जोड़े। इसके बाद निश्चित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अंत में कीमो पॉल ने 26 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 की बदौलत गुयाना का स्कोर 100 का आंकड़ा पार कर पाए।
नाइट राइडर्स के लिए मैन ऑफ द मैच खेरी पियरे ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं। सिकंदर रजा, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी
इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 10 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। लेंडल सिमंस (19) औऱ टाइन वेबस्टर (27) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। सिमंस के आउट होने के बाद अगले 22 रन में वेबस्टर और कॉलिन मुनरो (0) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद डैरेन ब्रावो ( 26 गेंदों में नाबाद 28 रन) और टिम सिफर्ट (30 गेंदों में नाबाद 39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की विजयी साझेदारी।
गुयाना के लिए इमरान ताहिर ने दो विकेट और कप्तान क्रिस ग्रीन ने एक विकेट चटकाया।