Kieron Pollard (CPL Via Getty Images)
लेंडल सिमंस-डैरेन ब्रावो के नाबाद अर्धशतक और कप्तान कीरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स की टीम ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
लेंडल सिमंस को उनके नाबाद अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच, वहीं पोलार्ड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
सेंट लूसिया जॉक्स के 154 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। नाइट राइडर्स ने इस सीजन में खेले गए सभी 12 मैचों में जीत हासिल की। इसके साथ ही वह सीपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।