Advertisement

CPL 2020: नाइट राइडर्स ने रचा इतिहास,पोलार्ड,सिमंस और ब्रावो के दम पर चौथी बार बनी सीपीएल चैंपियन

लेंडल सिमंस-डैरेन ब्रावो के नाबाद अर्धशतक और कप्तान कीरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले...

Advertisement
Kieron Pollard
Kieron Pollard (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2020 • 12:07 AM

लेंडल सिमंस-डैरेन ब्रावो के नाबाद अर्धशतक और कप्तान कीरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स को 8 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स की टीम ने चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2020 • 12:07 AM

लेंडल सिमंस को उनके नाबाद अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच, वहीं पोलार्ड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Trending

सेंट लूसिया जॉक्स के 154 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। नाइट राइडर्स ने इस सीजन में खेले गए सभी 12 मैचों में जीत हासिल की। इसके साथ ही वह सीपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया जॉक्स की टीम 19.1 ओवर में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्क डेयल ने 29, नजीबुल्लाह जादरान ने 24 और रोस्टन चेज ने 22 रनों का योगदान दिया।

नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल रहे कप्तान पोलार्ड ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फवाद अहमद और अली खान ने 2-2 और अकील होसैन ने 1 विेकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरूआत खराब रही और चौथे ओवर तक आते-आते 19 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद लेंडल मिमंस और डैरेन ब्रावो ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की विजयी साझेदारी की। सिमंस ने 49 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन, वहीं ब्रावो ने 47 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली।

सेंट लूसिया के लिए केसरिक विलियम्स ने 2 विकेट हासिल किए।

Advertisement

Advertisement