19 वर्षीय सुयश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ी से तबाही मचा दी। इस मैच में सुयश ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा का विकेट चटकाया जिसके बाद अब वह सुर्खियों में हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सुयश के बारे में 5 ऐसी बाते बताएंगे जो शायद ही आप जानते होंगे।
5. भाई की वजह से खेला क्रिकेट: सुयश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू में कमाल किया है, लेकिन इसके पीछे उनके भाई का बड़ा हाथ रहा है। दरअसल, सुयश के भाई ही वह शख्स हैं जिन्होंने इस मिस्ट्री स्पिनर को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। वह भी पहले क्रिकेट खेला करते थे जिस वजह से सुयश ने भी ऐसा करना शुरू किया।
4. बैट्समैन से बने लेग स्पिनर: काफी कम लोग यह जानते हैं कि सुयश अपने शुरुआती दिनों में एक गेंदबाज़ नहीं बल्कि एक बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन अपने करियर के एक मोड़ पर उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया। यहां से ही सुयश ने एक गेंदबाज़ (लेग स्पिनर) बनने की राह पकड़ी।

