Advertisement

कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा? जानें सुयश के बारे में 5 अनसुनी बातें

सुयश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में RCB के खिलाफ 3 विकेट झटके। सुयश एक मिस्ट्री स्पिनर के रूप में सामने आएं हैं।

Advertisement
Cricket Image for कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा? जानें सुयश के बारे में 5 अनसुनी बातें
Cricket Image for कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा? जानें सुयश के बारे में 5 अनसुनी बातें (Suyash Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 07, 2023 • 11:39 AM

19 वर्षीय सुयश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ी से तबाही मचा दी। इस मैच में सुयश ने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा का विकेट चटकाया जिसके बाद अब वह सुर्खियों में हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सुयश के बारे में 5 ऐसी बाते बताएंगे जो शायद ही आप जानते होंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 07, 2023 • 11:39 AM

5. भाई की वजह से खेला क्रिकेट: सुयश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू में कमाल किया है, लेकिन इसके पीछे उनके भाई का बड़ा हाथ रहा है। दरअसल, सुयश के भाई ही वह शख्स हैं जिन्होंने इस मिस्ट्री स्पिनर को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। वह भी पहले क्रिकेट खेला करते थे जिस वजह से सुयश ने भी ऐसा करना शुरू किया।

Trending

4. बैट्समैन से बने लेग स्पिनर: काफी कम लोग यह जानते हैं कि सुयश अपने शुरुआती दिनों में एक गेंदबाज़ नहीं बल्कि एक बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन अपने करियर के एक मोड़ पर उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया। यहां से ही सुयश ने एक गेंदबाज़ (लेग स्पिनर) बनने की राह पकड़ी।

3. पैसे उड़ाने को तैयार थी केकेआर: अनकैप्ड प्लेयर सुयश शर्मा ने आईपीएल ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था जिस पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा। गौरतलब है कि यह टीम सुयश के लिए इससे भी ज्यादा पैसे खर्चने को तैयार थी। केकेआर की निगाहें लंबे समय से इस होनहार खिलाड़ी पर थी जिस वजह से वह सुयश को टीम में जोड़कर काफी खुश हुए थे।

2. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया आईपीएल डेब्यू: सुयश के आईपीएल डेब्यू से जुड़ी एक खास बात यह है कि उन्होंने एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अपना डेब्यू  किया है। जी हां, वह KKR vs RCB मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन कप्तान नितीश राणा ने सुयश को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर बुलाया जिसके बाद अब यह खिलाड़ी चर्चाओं का केंद्र बन चुका है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

1. सुयश का था यह पहला टी20 मुकाबला: यह बात जानकर आपका हैरान होना तय है कि सुयश का यह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में पहला टी20 मुकाबला था। जी हां, इससे पहले 19 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर सुयश ने कोई भी लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम का हिस्सा हैं जहां से उन्हें केकेआर ने ढूंढ निकाला और अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

Advertisement

Advertisement