Advertisement

विराट कोहली की फिफ्टी ट्रोलर को पड़ी भारी,'मैच से पहले रिट्वीट करने वालों को किया था 100 रु Paytm करने का वादा'

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली लंबे समय से शतक नहीं बना सके है, जिस वज़ह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। तीसरे और निर्णायक मैच से पहले भी विराट को सोशल मीडिया पर

Advertisement
Cricket Image for विराट की फिफ्टी से कंगाल हुआ ट्रोलर, कहा था- 'मैच से पहले किया था 100 रु पेटीएम कर
Cricket Image for विराट की फिफ्टी से कंगाल हुआ ट्रोलर, कहा था- 'मैच से पहले किया था 100 रु पेटीएम कर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 11, 2022 • 08:45 PM

SA vs IND 2021-22: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली लंबे समय से शतक नहीं बना सके है, जिस वज़ह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है। भारत साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच से पहले भी विराट को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल किया, जिसके बाद उसे खुद की ही ट्रोलिंग लगभग 7 लाख रु की पड़ गई, जिसके बाद वो खुद ट्वीट कर रोता नज़र आया। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 11, 2022 • 08:45 PM

दरअसल, भारत साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले चीकू नाम के ट्वीटर यूजर ने कैप्टन विराट कोहली का फोटों शेयर करते हुए लिखा था कि "अगर कल विराट कोहली हाफ सेंचुरी मारता है, तो मैं उन सभी को 100 रु पेटीएम करूंगा जो मेरे इस ट्वीट को रिट्वीट + लाइक करेंगे।" 

Trending

इस यूजर के ट्वीट करने के बाद लगभग 7 हजार से ज्यादा लोगों ने उसके ट्वीट को रिट्वीट किया। जिसके बाद तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने पहले ही दिन अर्धशतकीय पारी खेली। विराट की इस पारी के बाद यूजर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस यूजर ने खुद ही अपने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रोता हुआ एक इमोजी शेयर किया।

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पहले ही दिन पूरी टीम सिर्फ 223 रनो के स्कोर पर सिमट गई। विराट कोहली ने टीम के लिए 79 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों योगदान किया है। साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज कबिसो रबाडा साबित हुए उन्होंने भारतीय टीम के चार विकेट अपने नाम किये।

Advertisement

Advertisement