Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिन-रात के टेस्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी, सचिन को बुलाने का प्रयास जारी : गांगुली

31 अक्टूबर (CRICKETNMORE) भारत के पहले दिन-रात के टेस्ट मैच का आयोजन 22 से 26 नवम्बर तक यहां के ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में होगा और इस मैच के लिए बीसीसीआई व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली...

Shubham Shah
By Shubham Shah October 31, 2019 • 20:45 PM
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ()
Advertisement

31 अक्टूबर (CRICKETNMORE) भारत के पहले दिन-रात के टेस्ट मैच का आयोजन 22 से 26 नवम्बर तक यहां के ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में होगा और इस मैच के लिए बीसीसीआई व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि यह मैच भारत के लिए खास होता और इसी कारण इसके लिए खास लोगों को कोलकाता बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां शामिल हैं।

गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम इसे एक शानदार इवेंट के तौर पर तब्दील करेंगे। 3-4 दिनों में आपको पूरा खाका मिल जाएगा कि क्या होने जा रहा है।"

Trending


भारत को अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ खेलना है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम नई दिल्ली पहुंच चुकी है। तीन नवम्बर को उसे दिल्ली में पहला टी-20 मैच खेलना है।

गांगुली ने कहा कि इस मैच के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भी निमंत्रण भेज दिया गया है।

साथ ही बंगाल क्रिकेट संघ साल 2000 में बांग्लादेश के साथ पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम के सदस्यों को भी सम्मानित करेगा। इनमें सचिन भी शामिल हैं।

साथ ही सीएबी इस समारोह में भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों-अभिनव बिंद्रा, एमसी मैरी कॉम और पीवी सिंधु को भी सम्मानित करेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement