Advertisement

MI के खिलाफ मैच में फील्डिंग में बड़ी भूल कर बैठा TSK का यह प्लेयर, खुद के हाथों से दे दिया चौका

मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में Texas Super Kings के लिए खेल रहे युवा फील्डर सैतेजा मुक्कमल्ला से मैदान पर एक मज़ेदार लेकिन महंगी गलती हो गई।

Advertisement
MI के खिलाफ मैच में फील्डिंग में बड़ी भूल कर बैठा TSK का यह प्लेयर, खुद के हाथों से दे दिया चौका
MI के खिलाफ मैच में फील्डिंग में बड़ी भूल कर बैठा TSK का यह प्लेयर, खुद के हाथों से दे दिया चौका (Image Source: X[Cognizant Major League Cricket])
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 30, 2025 • 07:07 PM

Saiteja Mukkamalla Fielding Blunder: मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में Texas Super Kings के लिए खेल रहे युवा फील्डर सैतेजा मुक्कमल्ला से मैदान पर एक मज़ेदार लेकिन महंगी गलती हो गई। उन्होंने गेंद को बाउंड्री से रोक तो लिया, लेकिन फिर खुद के हाथों से उसे चार रन में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने फैंस को खूब हंसाया, लेकिन मैच के दौरान ये पल टीम के लिए थोड़ा महंगा भी साबित हुआ।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 30, 2025 • 07:07 PM

मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में रविवार को Grand Prairie Stadium, Dallas में Texas Super Kings और MI New York के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस हाई स्कोरिंग मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

14वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे नूर अहमद और सामने थे कीरोन पोलार्ड। उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक तेज़ शॉट मारा जिसे सैतेजा मुक्कमल्ला ने रोका जरूर, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसलती हुई बाउंड्री पार चली गई। पहले तो लगा कि उन्होंने एक शानदार सेव किया है, पर अगले ही पल गेंद उनके हाथ से निकल गई और चौका बन गया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

VIDEO:

हालांकि इस फील्डिंग ब्लंडर को टीम ने बाकी प्रदर्शन से पूरी तरह कवर कर लिया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इससे पहले सिर्फ 53 गेंदों में 103 रन ठोक थे, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वहीं सैतेजा ने भी बल्ले से योगदान देते हुए 18 गेंदों में 25 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

मार्कस स्टोइनिस और डोनोवन फेरेरा ने भी 25 और 53 रन की तेज पारियां खेलीं थी जिससे टीम का स्कोर 20 ओवर में 223/4 पहुंच गया था। जवाब में MI न्यूयॉर्क की शुरुआत ठीक रही, लेकिन क्विंटन डि कॉक और ब्रैसवेल जैसी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। कीरोन पोलार्ड ने ज़रूर 70 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन नंद्रे बर्गर ने उन्हें 19वें ओवर में बोल्ड कर मुकाबले की बाजी पलट दी। इसके बाद अकील होसैन ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए और TSK को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

Advertisement
Advertisement