Saiteja Mukkamalla Fielding Blunder: मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में Texas Super Kings के लिए खेल रहे युवा फील्डर सैतेजा मुक्कमल्ला से मैदान पर एक मज़ेदार लेकिन महंगी गलती हो गई। उन्होंने गेंद को बाउंड्री से रोक तो लिया, लेकिन फिर खुद के हाथों से उसे चार रन में बदल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने फैंस को खूब हंसाया, लेकिन मैच के दौरान ये पल टीम के लिए थोड़ा महंगा भी साबित हुआ।
मेजर लीग क्रिकेट(MLC) 2025 में रविवार को Grand Prairie Stadium, Dallas में Texas Super Kings और MI New York के बीच ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन इस हाई स्कोरिंग मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
14वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे नूर अहमद और सामने थे कीरोन पोलार्ड। उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक तेज़ शॉट मारा जिसे सैतेजा मुक्कमल्ला ने रोका जरूर, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसलती हुई बाउंड्री पार चली गई। पहले तो लगा कि उन्होंने एक शानदार सेव किया है, पर अगले ही पल गेंद उनके हाथ से निकल गई और चौका बन गया। यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।