Yuvraj Singh and Harbhajan Singh (IANS)
नई दिल्ली, 1 अप्रैल| भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कोविड-19 में लोगों की मदद करने को सराहा था। अब इन दोनों को लेकर ट्विटर आपस में बंट गया है। कुछ लोग अफरीदी का समर्थन करने पर इन दोनों को सराह रहे हैं तो कुछ इन दोनों की आलोचना कर रहे हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने अफरीदी के समर्थन में ट्वीट किए थे।
ट्विटर पर बुधवार को हैशटैग शेमऑनयुवीभज्जी ट्रेंड कर रहा था इसके आलावा हैशटैग आईस्टैंड विदयुवी भी ट्रेंड कर रहा था।