Cricket Image for Twitter Reaction After Prithvi Shaw Stopped By Police On Way To Goa (Image Source: Twitter)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही उन्हें उम्मीद हो। महाराष्ट्र के अंबोली में पुलिस ने लॉकडाउन के चलते पृथ्वी शॉ को रोक लिया क्योंकि उनके पास ई-पास नहीं था। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह सख्ती दिखाई जा रही है।
जहां इस वक्त भारत देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है ऐसे में पृथ्वी शॉ का छुट्टी मनाने के लिए गोवा जाना हैरान करने वाला फैसला है। पृथ्वी शॉ इस वक्त काफी ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने पृथ्वी शॉ को ट्रोल करते हुए लिखा, 'कुछ तो शर्म कर ले बेशर्म देश में मातम का माहौल ओर तू छुट्टियां मनाने निकल पड़ा, पुलिस को भी थोड़ा सख्ती दिखानी चाहिए थी बंद कर देना चाहिए था इसे और तब जाकर सारी अकड़ निकल जाती इसकी।'

