पिछले साल टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद अब भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका दे दिया है। ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज विराट कोहली की एक कप्तान के रूप में आखिरी सीरीज होगी।
जी हां, इस खबर को आप जितनी बार भी पढ़ लें या देख लें यकीन कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि एक दिन पहले यानि 14 दिसंबर को ही विराट कोहली कप्तान के रूप में मैदान पर थे और एक दिन बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मैट की कप्तानी को भी छोड़ने का फैसला कर लिया।
विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। जैसे ही ये खबर मीडिया में सामने आई फैंस को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब विराट का ट्वीट सामने आ गया तब करोड़ों दिल एक झटके में टूट गए। इस बुरी खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।