Advertisement

'मैं अच्छा भी मैं बुरा भी, मैं ही हीरो मैं ही विलीन: नाम केएल राहुल'

IND vs BAN 2nd ODI: केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में 14 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन ने उनका विकेट हासिल किया।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं अच्छा भी मैं बुरा भी, मैं ही हीरो मैं ही विलीन: नाम केएल राहुल'
Cricket Image for 'मैं अच्छा भी मैं बुरा भी, मैं ही हीरो मैं ही विलीन: नाम केएल राहुल' (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 07, 2022 • 06:09 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबानों ने भारतीय टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वहीं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली (05) और शिखर धवन (08) कुल 13 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में सभी की निगाहें टीम के स्टैड इन कैप्टन केएल राहुल पर टिकी थी, लेकिन वह यहां कुछ कमाल नहीं कर सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। यही कारण है अब सोशल मीडिया पर केएल राहुल भारतीय फैंस के शिकार बन चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 07, 2022 • 06:09 PM

ट्विटर पर यूजर केएल राहुल के आउट होने के बाद भड़क चुके हैं। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, 'हमेशा की तरफ, केएल राहुल महत्वपूर्ण मैच में फेल हुए। रिलेक्स, #मुक्ती दो इंडियन क्रिकेट को', एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए राहुल का ट्रोल किया। उन्होंने मीम साझा करके केएल राहुल के आईपीएल और इंटरनेशनल प्रदर्शन की तुलना की। ऐसे ही कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।

Trending

मेहदी हसन के बने शिकार: भारतीय टीम वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ा हुआ है। यह मैच ब्लू आर्मी के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। अगर इंडियन टीम यह मैच गंवाती है तो इसका मतलब यह होगा कि वह सीरीज भी हार जाएगी। ऐसे में अहम मुकाबले में केएल राहुल का खराब शॉट खेलकर आउट होना फैंस को खल रहा है। इस मैच में मेहदी हसन ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस गेंद ने ज्यादा उछाल नहीं पकड़ा था, लेकिन बल्लेबाज़ ने बेहद खराब तरीके से शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

कप्तानी में भी रहे फेल: सिर्फ बैटिंग के कारण ही नहीं, केएल राहुल को अपनी कप्तानी के कारण भी फैंस का गुस्सा सहना पड़ा है। दरअसल, भारत बांग्लादेश दूसरे मैच में एक समय ऐसा था जब मेजबान टीम एक-एक रन के लिए तरस रही थी। बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 69 रन था, लेकिन इसके बाद मेहदी हसन (100) और महमूदुल्लाह (77) ने शानदार पारियां खेलकर बांग्लादेश को 50 ओवर के बाद 271 रनों तक पहुंचा दिया। केएल राहुल अपने बॉलर्स और कंडीशन का अच्छा फायदा नहीं ले सके।

Advertisement

Advertisement