Advertisement

'कुलदीप सेन: मुझे पता है, मैं ना पंत हूं ना आवेश और ना ही हर्षल', बाहर हुआ गेंदबाज़ तो फैंस ने किया रिएक्ट

IND vs BAN 2nd ODI: कुलदीप सेन फिट नहीं हैं जिस वज़ह से वह दूसरे वनडे में इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

Advertisement
Cricket Image for 'कुलदीप सेन: मुझे पता है, मैं ना पंत हूं ना आवेश और ना ही हर्षल', बाहर हुआ गेंदबाज
Cricket Image for 'कुलदीप सेन: मुझे पता है, मैं ना पंत हूं ना आवेश और ना ही हर्षल', बाहर हुआ गेंदबाज (Kuldeep Sen and Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 07, 2022 • 12:18 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में बुधवार (7 दिसंबर) को खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। अक्षर पटेल को शाहबाज अहमद की जगह टीम में चुना गया है, वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। कप्तान रोहित ने टॉस के समय यह बताया कि कुलदीप फिट नहीं हैं जिस वज़ह से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस इस पर रिएक्ट करते हुए अपने मत रख रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 07, 2022 • 12:18 PM

दरअसल, सोशल मीडिया दो गुटों में बट चुका है। एक का यह मानना है कि कुलदीप सेन बिल्कुल फिट हैं, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें बेंच पर बिठाया है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे फैंस भी हैं जिनका मानना है कि खिलाड़ियों को समय से पहले टीम में चुने जाने के कारण वह अनफिट होते हैं। इंडियन टीम में जगह मिलने से पहले उनका अच्छे से फिटनेस टेस्ट किया जाना चाहिए।

Trending

एक यूजर ने ट्विटर पर अपना मत दिया और ट्वीट करते हुए कहा, 'कुलदीप सेन- मुझे पता है मैं पंत नहीं या आवेश या हर्षल।' एक अन्य यूजर ने कुलदीप सेन और संजू सैमसन को जोड़ा। उन्होंने लिखा, 'देखिए संजू सैमसन ने कैसे कुलदीप सेन को दूसरे से बेहतर इस्तेमाल किया। उन्हें थोड़ा समय दीजिए।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐसे ही आवेश खान को फीवर हुआ था। आज तक वापस नहीं आया।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में कुलदीप सेन ने इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान कुलदीप सेन ने 2 विकेट झटके। हालांकि यह युवा तेज गेंदबाज़ महंगा साबित हुआ। उन्होंने 5 ओवर में 37 रन खर्चे थे। खबरों की माने तो कुलदीप सेन ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वह दूसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Advertisement

Advertisement