भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में बुधवार (7 दिसंबर) को खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। अक्षर पटेल को शाहबाज अहमद की जगह टीम में चुना गया है, वहीं पिछले मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। कप्तान रोहित ने टॉस के समय यह बताया कि कुलदीप फिट नहीं हैं जिस वज़ह से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस इस पर रिएक्ट करते हुए अपने मत रख रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया दो गुटों में बट चुका है। एक का यह मानना है कि कुलदीप सेन बिल्कुल फिट हैं, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें बेंच पर बिठाया है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे फैंस भी हैं जिनका मानना है कि खिलाड़ियों को समय से पहले टीम में चुने जाने के कारण वह अनफिट होते हैं। इंडियन टीम में जगह मिलने से पहले उनका अच्छे से फिटनेस टेस्ट किया जाना चाहिए।
