धोनी,चैन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा की स्टोरी अलग लेवल पर पहुंच चुकी है। सीएसके ने शिखर धवन समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हेड-कोच राहुल द्रविड़ के वेस्टइंडीज पहुंचने की एक मजेदार वीडियो क्लिप को एडिट करके शेयर किया। ये वही वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल बारी-बार से आएत हुए नजर आते हैं।
जडेजा को किया इग्नोर: ये वीडियो ट्रांसफॉर्मेशन बैकग्राउंड म्यूजिक और सुपरस्टार रजनीकांत की कल्ट क्लासिक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाशा' से है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने महसूस किया कि सीएसके ने वीडियो में जडेजा को इग्नोर किया है। इस वीडियो में जडेजा के दिखाई देने के तुरंत बाद स्क्रीन को फ्रीज नहीं किया गया था बस यही बात फैंस को अखरी है।
फैंस कर रहे हैं सीएसके को ट्रोल: एक यूजर ने लिखा, 'जड्डू के जाने पर कोई इफेक्ट नहीं पक्का लड़ाई है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप रवींद्र जडेजा को इग्नोर कर रहे हैं?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जडेजा को पूरी तरह से इग्नोर किया गया है इस वीडियो में।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट कर सीएसके द्वारा ऐसा करने पर उनकी क्लास लगा रहे हैं।
