भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। लेकिन अब दूसरे टेस्ट से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी चोटिल होने के कारण दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। यह खबर सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।
फैंस का फूटा गुस्सा: एक यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए कमेंट किया। यूजर ने लिखा, 'ये वड़ापाव को हटाओ। हर विदेशी सीरीज में बाहर हो जाता है। टीम का माहौल बिगाड़ कर रखा है।' एक अन्य यूजर ने नवदीप सैनी ने सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, 'रोहित का तो पता है वनडे सीरीज में हाथ पर बॉल लग गई थी। सैनी कितने दिनों से इंजर्ड ही है फिर यहा क्यों घूमने आया।' ऐसे ही कई रिएक्शन लगातार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
