Advertisement

'यह शख्स बिना पैसे लिए सोशल मीडिया एप नहीं खोलता है', विराट कोहली ने बताया अपना दुख; हुए ट्रोल

पूर्व भारतीय कप्तान virat kohli ट्रोल हो रहे हैं। विराट कोहली ने ट्वीट कर अपना दुख प्रकट किया जिसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Twitter Reaction On Virat Kohli Losing His New Phone
Cricket Image for Twitter Reaction On Virat Kohli Losing His New Phone (virat kohli phone)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 07, 2023 • 02:29 PM

virat kohli trolled: विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इस बीच किंग कोहली ने एक ट्वीट किया है जो देखते ही देखते वायरल हो चुका है। विराट कोहली ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा, 'अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बड़ा कुछ भी नहीं है, क्या किसी के साथ ऐसा हुआ है?'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 07, 2023 • 02:29 PM

विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद यूजर्स विराट कोहली से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि हो ना हो ये विराट कोहली के विज्ञापन करने का कोई नया तरीका है। एक यूजर ने लिखा, 'अब कौन सा प्रचार कर रहे हैं?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'नया खरीद लो, पैसे की कमी थोड़ी है।'

Trending

जोमैटो की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया, 'भाभी के फोन से आप आइसक्रीम ऑर्डर कर सकते हैं। एक ने लिखा, 'इस ट्वीट के बाद आपको 100 फोन स्पांसर की तरफ से मिल सकते हैं।' किसी ने लिखा, ' यह कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट है। यह शख्स बिना पैसे लिए सोशल मीडिया एप नहीं खोलता है।'

यह भी पढ़ें: VIDEO: उल्टे और सीधे दोनों हाथ से खेलने को तैयार हैं डेविड वॉर्नर, बनेंगे अश्विन के काल

बता दें कि विराट कोहली इस वक्त नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच की तैयारी में लगे हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया को इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करना अनिवार्य है। टीम इंडिया अगर इस सीरीज को हारती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से वो बाहर हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement