'दबाव में किया है ट्वीट डिलीट', 'रिहाना' के सपोर्ट में उतरे संदीप शर्मा ने डिलीट किया ट्वीट; आने लगे ऐसे कमेंट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने ट्वीट कर हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) का समर्थन किया था। हालांकि संदीप शर्मा ने कुछ समय बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने ट्वीट कर हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना का समर्थन किया था। संदीप ने ट्वीट कर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा था, 'इस तर्क (रिहाना की आलोचना) से किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी न किसी का अंदरूनी मामला होता है।'
संदीप शर्मा ने कुछ समय बाद अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था लेकिन उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका है। इस वक्त ट्विटर पर संदीप शर्मा ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'संदीप शर्मा को किसानों के समर्थन में अपना ट्वीट हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बहुत ज्यादा लोकतंत्र है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शर्म की बात है कि संदीप शर्मा पर ट्वीट डिलीट करने के लिए दबाव बनाया गया।'
Trending
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'संदीप शर्मा ने आखिरकार अपना ट्वीट डिलीट क्यों किया?' बता दें कि रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।' रिहाना के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा और सचिन-कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए बाहरी लोगों को देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की अपील की थी।
Sandeep Sharma was forced to delete his tweet in support of farmers. Too much democracy!
— St. Sinner (@retheeshraj10) February 4, 2021
What a shame. Sandeep Sharma was forced to delete his tweet.
— Drunk Journalist (@drunkJournalist) February 4, 2021Why did Sandeep Sharma delete it.
— Sarah Waris (@swaris16) February 4, 2021Cricketer Sandeep Sharma deleted his tweet...
— Md Asif Khan (@imMAK02) February 4, 2021
This fascist regime can't tolerate anything against their propaganda. pic.twitter.com/htykGZt2G4इसके अलावा संदीप शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बहुत सारे लोग और विदेश मंत्रालय द्वारा भी पॉप स्टार रिहाना द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उनकी यह कहते हुए आलोचना की गई कि यह देश का अंदरूनी मामला है। अगर इस लॉजिक को देखें तो फिर तो कोई भी किसी की परवाह नहीं करेगा।