'BCCI अब कोई बहाना मत बनाना, संजू को ले लो वो गदर मचा देगा'
केएल राहुल के बाहर होने के बाद फैंस संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को डबल झटका लग चुका है। टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल के बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे।
केएल राहुल के बाहर होने के बाद ये तो लगभग-लगभग साफ हो गया है कि भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखेंगे लेकिन फैंस को इस बात से ज्यादा दिलचस्पी इस बात में है कि केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है। फिलहाल फैंस सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं कि संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
Trending
सेलेक्टर्स ने जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया तो उन्होंने संजू सैमसन को पूरी तरह से नजरअंदाज़ कर दिया लेकिन अब फैंस को एक विंडो दिख रही है कि शायद संजू को केएल की रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। कई फैंस तो बीसीसीआई को ट्रोल भी कर रहे हैं।
एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि बीसीसीआई प्लीज़ संजू सैमसन को शामिल कर लो, अब ये बहाना मत बनाना कि सिर्फ 15 खिलाड़ी ही शामिल कर सकते हैं। संजू सैमसन गदर काट देगा। इस फैन के अलावा और भी कई फैंस संजू को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से संजू के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं।
@bcci pls select @IamSanjuSamson ab koi bhana mt bnana ki sirf 15 hi select kr skte h , sanju samson gdr kat dega
— Bheem choudhary (@Bheemch61779864) June 8, 2022
Bring in Sanju Samson now ! You play match winners for winning the match not for averages
— Maddy (@indianchevalier) June 8, 2022
Wants Sanju Samson as the replacement player for KL Rahul.
— Deep Mid Wicket (@HumourNews3737) June 8, 2022
Atleast, Do justice now @BCCI#SanjuSamson pic.twitter.com/sYiUMoKoXs
Dear @BCCI, it's high time to select Sanju Samson as KL Rahul is injured. He can also help Rishabh Pant with his leadership qualities.#INDvSA#SanjuSamson @IamSanjuSamson pic.twitter.com/6RnoxZu617
— sudhanshu kesarwani (@kesari15) June 8, 2022