भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शनिवार, 24 अगस्त की सुबह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। शिखर के फैसले से सभी क्रिकेट फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें उनके शानदार करियर के लिए बधाई तो दे ही रहे हैं लेकिन कई फैंस काफी निराश भी हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने तरीके से गब्बर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। एक समय था जब शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तिकड़ी अपने दम पर ही भारत को मैच जिता दिया करती थी लेकिन पिछले काफी समय से धवन भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 प्रारूप से पहले ही संन्यास ले चुके हैं जबकि धवन ने तीनों फॉर्मैट और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है, ऐसे में फैंस अब इस तिकड़ी को दोबारा साथ नहीं देख पाएंगे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024