पांचवें टेस्ट में भारत की खराब बल्लेबाजी से खफा हुए क्रिकेट फैन्स, ट्विटर पर इस तरह से लगा रहे हैं फटकार
9 सितंबर। भारत यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 51 ओवर में 174 रन तक अपने छह विकेट गंवाकर संकट में पड़ता दिख
9 सितंबर। भारत यहां ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 51 ओवर में 174 रन तक अपने छह विकेट गंवाकर संकट में पड़ता दिख रहा है। भारत अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 158 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा (8) और अपना पदार्पण मैच खेल रहे हनुमा विहारी (25) रन बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
जडेजा 10 गेंदों की पारी में दो चौके और विहारी 50 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। भारत ने तीसरे सत्र में 121 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए।
आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों के लचर परफॉर्मेंस के बाद क्रिकेट फैन्स काफी खफा हो गए हैं और ट्विटर पर भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं।
Well as England bowled, India’s batting dismal again. Can’t be the case that batsmen need all the luck and conditiins in ther favour to succeed. What about grit, application, ambition? Rahul, Dhawan , even young Pant v disappointing
— Cricketwallah (@cricketwallah) September 8, 2018
Deflating day if you are an India fan. But Buttler, Anderson and Broad were just outstanding.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 8, 2018
At the end of Day-1, India was in with a real shout.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 8, 2018
At the end of Day-2....India need a miracle to change the score line from reading 1-4 #EngvInd