IPl 2020: जीत के लिए 1 रन के बावजूद भी विराट कोहली भागे दो रन,ट्विटर पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उस समय दो रन भागे जब टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी और इस बात पर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उस समय दो रन भागे जब टीम को जीतने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी और इस बात पर कोहली ट्विटर की दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले गए मैच में बैंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 85 रन बनाने थे।
एक यूजर ने ट्वीट किया, "जब जीत को सिर्फ एक रन की जरूरत थी विराट कोहली ने दो रन भागे। दो रनों के प्रति उनका प्यार शानदार है।"
Trending
एक और यूजर ने लिखा, "विराट कोहली को दो रन भागने की आदत है। वो तब भी दो रन चाहते हैं जब जीतने को एक रन चाहिए होता है।"
एक और ट्वीट में लिखा, "विराट कोहली और दो रन की प्रेम कहानी से बेहतर कोई कहानी बताओ।"
RCB needed 1 run to win and he ran two runs!
Tells you how much Kohli loves batting!
Stay same, @imVkohli! pic.twitter.com/IQyJYo16k1— ᴇᴄᴄᴇᴅᴇɴᴛᴇsɪᴀsᴛ (@isaicharanreddy) October 21, 2020बता दें कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने कोलकाता को निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 84 रन पर ही रोक दिया था। इसके जवाब में बैंगलोर ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी। कोहली ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 18 रन की पारी खेली थी और इस दौरान आईपीएल में अपने 500 चौके भी पूरे कर लिए थे।