महिला विश्व कप ()
सेंट जोंस (एंटिगा), 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| महिला क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मैच में निहायत बुरे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज टीम को दो और बड़े झटके लगे हैं। उसकी तेज गेंदबाज शाकेरा सेलमैन और शामिलिया कोननेल चोट के कारण टीम से बाहर हो गई हैं। इन दोनों की जगह कायसिया नाइट और सुब्रिना मुनरोए को टीम में जगह मिली है।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
नाइट ने पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। सुब्रिना 2015 के बाद से टीम से बाहर चल रही हैं।