Advertisement

जडेजा-एंडरसन विवाद में सामने आये दो प्रत्यक्षदर्शी

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टेट्रब्रिज में पहले टेस्ट में हुइ झड़प ने नया मोड़ ले लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 04, 2015 • 10:33 AM
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja ()
Advertisement

नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच टेट्रब्रिज में पहले टेस्ट में हुइ झड़प ने नया मोड़ ले लिया है। जडेजा के पक्ष में दो गवाह सामने आ गये है। एंडरसन ने जब जडेजा पर नस्लभेदी टिप्पणी की और धक्का दिया तो वहां दो भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद थे। ऐसे में आईसीसी इंग्लिश खिलाड़ी पर कड़ा रुख अपना सकता है।

जडेजा की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार टेट्रब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एड़रसन ने उसे ड्रेसिंग रुम के बाहर सीढ़ीयों पर धक्का देते हुए नस्लभेदी टिप्पणी की थी। इसके पूरे प्रकरण के दौरान दो भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और आर.अश्विन वही मौजुद थे। जो कि जडेजा के समर्थन में सामने आ गये है। जिसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी जडेजा यह महसूस कर रहे होगें कि आईसीसी उनके पक्ष में फैसला लेते हुए। एंड़रसन पर आईसीसी के कानून उल्लघंन की धारा लगाऐगी।

Trending


इस संबंध में भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पहले टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन ने सीमा रेखा तोड़ी थी और व्यवहार ठीक नहीं था”।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS