महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। जी हाँ, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान का पूरा ट्रेनिंग शेड्यूल अब सामने आ गया है, जिसमें पावर हिटिंग से लेकर स्विमिंग तक सब कुछ शामिल है। आईपीएल 2026 से पहले माही फिर उसी जुनून के साथ फिटनेस पर काम कर रहे हैं, जैसा उन्होंने अपने पूरे करियर में किया।
आईपीएल 2026 से पहले एमएस धोनी अपने फिटनेस रुटीन को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक माही रांची में अपने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के मैदान पर वह पिछले दो महीनों से नियमित ट्रेनिंग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चेन्नई में एक इवेंट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था। उन्होंने साफ कहा था, "नहीं, वह इस आईपीएल से पहले रिटायर नहीं हो रहे हैं।