पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली(Moeen Ali) का मानना है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से इंग्लैंड को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी और अनुभव को टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान बताया।
भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं, और पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी मोईन अली का मानना है कि ये इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर है। मोईन ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भारत की टेस्ट टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
मोईन अली ने याद करते हुए कहा कि पिछली बार जब भारत इंग्लैंड दौरे पर आया था तो रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी और सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। ऐसे में उनके न खेलने से इंग्लैंड को फायदा हो सकता है।