साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन किसी भी सूत्र ने इन दो खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह टेस्ट एक कल्चर कैम्प के दौरान हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 30 से भी ज़्यादा बड़े खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस कैम्प का हिस्सा नहीं थे।
यह टेस्ट क्रूजर नेशनल पार्क के वाइल्डलाइफ रिज़र्व में एक कैम्प के दौरान हुआ हां साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी मिलाकर कुल 50 खिलाड़ी मौजूद थे। जिन दो खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है उन्हें आईसोलेशन कैम्प में डाला गया है और साउथ अफ्रीका क्रिकेट की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी ।
खिलाड़ियों का यह कैम्प मंगलवार को आयोजित किया गया था और आज ही 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल गए।