Tymal Mills ruled out of T20 World Cup with a thigh strain,Reece Topley replaces him (Image Source: Google)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ((Tymal Mills) चोट के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रीस टॉप्ले (Reece Topley) को टीम में शामिल किया गया है। टॉप्ले पहले से ही बतौर रिजर्व के साथ टीम के साथ मौजूद थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ऑफिशियल बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान मिल्स की जांघ में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह बीच मुकाबले में ही मैदान से बाहर चले गए थे। मिल्स ने चार साल बाद इंग्लैंड की टी-20 टीम में वापसी की थी। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए थे।
टॉप्ले ने इंग्लैंड के लिए 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं।
Gutting news
— England Cricket (@englandcricket) November 3, 2021
We are all with you, T!#T20WorldCup | @TMills15