Advertisement
Advertisement
Advertisement

यू-19 क्रिकेट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

कोलकाता, 22 नवंबर | भारत की मेजबानी में जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर चल रही अंडर-19 क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने सालेह अहमद शावोन (10/6) की

Advertisement
यू-19 क्रिकेट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया
यू-19 क्रिकेट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 22, 2015 • 11:49 AM

कोलकाता, 22 नवंबर | भारत की मेजबानी में जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर चल रही अंडर-19 क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में रविवार को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने सालेह अहमद शावोन (10/6) की बेहद धारदार गेंदबाजी के बल पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 30.4 ओवरों में 85 रनों पर ढेर कर दिया।

बांग्लादेश को यह छोटा सा लक्ष्य हासिल करने में खास मुश्किल तो नहीं आई, लेकिन यह उनके लिए उतना आसान भी नहीं रहा। सैफ हसन (32) की सर्वोच्च पारी के बल पर बांग्लादेश ने यह लक्ष्य पाने में 34.4 ओवर लिया और इस बीच उसके छह विकेट भी गिरे। त्रिकोणीय सीरीज में जहां बांग्लादेश की यह पहली जीत है, वहीं अफगानिस्तान अब तक खेले अपने दोनों मैच हार चुका है। इससे पहले हुए दो मैचों में दोनों ही टीमों को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

अफगानिस्तान के लिए हजरुल्लाह (32) ने सबसे बड़ी पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने हजरुल्लाह और तारीक (4) के रूप में बांग्लादेश को शुरुआती दो विकेट दिलाए। इसके बाद शावोन ने अफगानिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। अफगानिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। सीरीज का अगला मैच अब मंगलवार को बांग्लादेश टीम भारतीय टीम से भिड़ेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 22, 2015 • 11:49 AM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement