आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा,जिसके कुल 16 टीम हिस्सा लेने वाली हैं। साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मैच खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में वापसी हुई, जो 2022 में वेस्टइंडीज में हुए पिछले वर्ल्ड कप में नहीं खेली थी।
सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है। ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है, ग्रुप बी में स्कॉटलैंड,साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हैं। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है, वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान,न्यूजीलैंड औऱ नेपाल हैं।
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन, पाकिस्तान दो, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार ट्रॉफी जीती है।
A look back at the winners of the #U19WorldCup over the years
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) January 15, 2024
Who will lift the trophy in 2024?
More https://t.co/BiI4o6Gkqd pic.twitter.com/mNWtm88fvy