Advertisement

U19 Cricket World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम में हैं कौन-कौन से खिलाड़ी और क्या है शेड्यूल, सब जान लीजिए

आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा,जिसके कुल 16 टीम हिस्सा लेने वाली हैं। साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मैच खेले

Advertisement
 U19 Cricket World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम में हैं कौन-कौन से खिलाड़ी और क्या है शेड्यूल, सब जान
U19 Cricket World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम में हैं कौन-कौन से खिलाड़ी और क्या है शेड्यूल, सब जान (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 18, 2024 • 03:08 PM

सभी टीमों को चार ग्रुप में बाटा गया है। ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका है, ग्रुप बी में स्कॉटलैंड,साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हैं। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया है,  वहीं ग्रुप डी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान,न्यूजीलैंड औऱ नेपाल हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 18, 2024 • 03:08 PM

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया तीन, पाकिस्तान दो, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार ट्रॉफी जीती है। 

Trending

इस साल भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारण को सौंपी गई है, जो एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं औऱ पंजाब के लिए खेलते हैं। उनकी अगुआई में भारतीय टीम खिताब डिफेंड करने उतरेगी। 2022 में यश धुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था। बता दें कि भारतीय टीम कभी भी अपना खिताब बचाने में सफल नहीं हुई है। भारत ने 2002, 2008,2012, 2016 औऱ 2022 में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। 

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच ग्रुप स्टेज में 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 25 जनवरी को आय़रलैंड से और 28 जनवरी को अमेरिका से मुकाबला होगा। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

Also Read: Live Score

उदय सहारण (कप्तान), इनेश महाजन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा , आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी। 

Advertisement


Advertisement