U19 Women's T20 WC: Superb bowling, fielding help India bowl out England for 68 in the final (Image Source: IANS)
शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग के दम पर भारत ने रविवार को जेबी मार्क्स ओवल में पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सिर्फ 68 रन पर ढेर कर दिया।
शुक्रवार को सेमीफाइनल में इस्तेमाल की गई पिच पर तेज गेंदबाज तीतस साधु, ऑफ स्पिनर अर्चना देवी और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा अपनी लाइन और लेंथ से दो-दो विकेट लेने में सफल रहीं।
भारत की ओर से प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन में कप्तान शेफाली वर्मा, बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लिया। वहीं शानदार फिल्डिंग के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में कहीं भी टिकने नहीं दिया।