VIDEO : रिज़वान ने खेला सूर्या वाला शॉट, देखकर आ जाएगी SKY की याद
यूएई के बल्लेबाज़ सीपी रिज़वान इन दिनों अपनी बल्लेबाज़ी से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। रिज़वान ने नामीबिया के खिलाफ मैच में एक ऐसा शॉट खेला जिसने फैंस को सूर्यकुमार की याद दिला दी।
यूएई की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन इस टीम के कप्तान सीपी रिज़वान ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जरूर जीता है। नामीबिया के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर 148 रन लगा दिए।
एक समय तो ये 148 रन भी मुश्किल लग रहे थे लेकिन कप्तान सीपी रिज़वान ने अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान रिज़वान ने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इन तीन चौकों में एक चौका ऐसा भी था जिसने फैंस को भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी।
Trending
रिज़वान ने ये चौका 14वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया। फ्राइलिंक ने ऑफ स्टंप पर ओवरपिच गेंद डाली और रिज़वान ने कवर्स के ऊपर से हवाई शॉट खेल दिया। इस शॉट को उन्होंने बिल्कुल सूर्यकुमार यादव के स्टाइल में खेला पर फर्क सिर्फ इतना था कि उन्हें छक्का नहीं बल्कि चौका ही मिला। सूर्या जब भी कवर्स के ऊपर से हवाई शॉट खेलते हैं तो उन्हें ज्यादातर मौकों पर छक्का ही मिलता है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
रिजवान के बल्ले से निकला ये शॉट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो नामीबिया के लिए ये मैच जीतना जरूरी है लेकिन यूएई की टीम अगर जीत भी जाती है तो वो सुपर-12 तक नहीं पहुंच पाएंगे।