यूएई ने अफगानिस्तान को 16 रन से हराया ()
फतुल्लाह, 19 फरवरी। रोहन मुस्तफा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप 2016 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) ने अफगानिस्तान को 16 रन से हरा दिया।
वैन्यू: खान साहेब उस्मान अली आउटर स्टेडियम, फतुल्लाह
टॉस: यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।