Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL के शेष 20 मैचों के लिए यूएई पसंदीदा स्थल, पीसीबी की अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बातचीत जारी

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष बचे मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल की छह फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की जिसमें यूएई को पसंदीदा...

Advertisement
Cricket Image for PSL Uae Favorite Venue For Remaining 20 Matches Of Psl Pcb Continues To Negotiate
Cricket Image for PSL Uae Favorite Venue For Remaining 20 Matches Of Psl Pcb Continues To Negotiate (PSL (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
May 08, 2021 • 07:05 AM

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष बचे मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल की छह फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की जिसमें यूएई को पसंदीदा वेन्यू चुना गया।

IANS News
By IANS News
May 08, 2021 • 07:05 AM

पीएसएल को गत चार मार्च को कोरोना के सात मामले आने के बाद निलंबित किया गया था। पिछले साल भी इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण पीएसएल के तीन प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले को स्थगित किया गया था।

Trending

इन मैचों को बाद में नवंबर में दर्शकों के बिना कराया गया था जिसमें कराची किंग्स चैंपियन बना था। पीसीबी के बयान के अनुसार, छह फ्रेंचाइजी ने विस्तृत तरीके से चर्चा की जिसमें राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर के फीडबैक को भी माना गया।

पीसीबी ने बताया कि यूएई को आईएसएल के शेष 20 मैचों के लिए पसंदीदा स्थल चुना गया है। पीसीबी ने कहा, "पाकिस्तान की पुरुष टीम को इंग्लैंड के लिए 23 जून को रवाना होना है जिसके बाद पीसीबी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर यह देखेगी कि इस इवेंट को यहां सफल तरीके से किया जा सकता है या नहीं।"

उन्होंने कहा, "पीसीबी टूर्नामेंट के संशोधित कार्यक्रम को देखेगी और वित्तीय तथा जोखिम का विशलेषण करेगी, इसके बाद ही हम फ्रेंचाइजों को रिपोर्ट करेंगे।" पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि भले ही यूएई पसंदीदा स्थल बना है लेकिन कई चुनौतियां अभी भी है जिस पर आने वाले दिनों में काम किया जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement