ओमान को रौंदकर यूएई ने बनाई एशिया कप में जगह ()
ढाका,22 फरवरी। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप क्वालिफायर के आखिरी मुकाबले में संयुक्त अऱब अमीरात (यूएई) ने ओमान को 71 रन से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ यूएई ने एशिया कप 2016 में जगह बना ली है जहां उसका पहला मुकाबला गुरूवार( 25 फरवरी) को श्रीलंका के खिलाफ होगी। यूएई ने 2008 के बाद पहली बार एशिया कप में जगह बनाई है।
वैन्यू: शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
टॉस: ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।