एक समय था जब उमर अकमल और कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ज़ान हुआ करते थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से ऐसे बाहर हुए कि कभी मुड़कर ही वापस नहीं दिखे। हालांकि, अब ये दोनों सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में आने की कोशिश करते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कुछ दिन पहले, 34 वर्षीय उमर अकमल ने अपनी शर्टलेस फोटो पोस्ट करते हुए हुए अपनी फिटनेस के संकेत के तौर पर अपने सिक्स-पैक एब्स दिखाए थे।
उमर ने कैप्शन में लिखा, "प्लीज़ ध्यान दें। ये उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि मैं फिट नहीं हूं।" उनके इस पोस्ट के बाद अब उनके बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक ऐसा दावा किया है जिस पर कुछ फैंस को हंसी आ रही है जबकि कुछ लोग कामरान को ट्रोल करने में लग गए हैं।
कामरान ने दावा किया है कि उनके भाई उमर अकमल के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं। कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज पर बोलते हुए कहा, "मुझे कल आंकड़े मिले हैं, मैं उमर की बात कर रहा हूं। वर्ल्ड कप टी-20 मैचों में उमर के विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं। उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर है। लेकिन उमर का स्ट्राइक रेट बेहतर है, टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं और चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं, इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं।"
Kami says Umar Akmal has better stats than Kohli in T20 world cups but he has no PR company pic.twitter.com/XW2Bzmriir
— Ghumman (@emclub77) June 14, 2024