Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'टी-20 वर्ल्ड कप में विराट से अच्छे स्टैट मेरे भाई उमर अकमल के हैं'

उमर अकमल के भाई कामरान अकमल ने एक सनसनीखेज बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं। उनका कहना है कि उनके भाई उमर के टी-20 वर्ल्ड कप के आंकड़े विराट कोहलेी से भी अच्छे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 15, 2024 • 11:27 AM
VIDEO: 'टी-20 वर्ल्ड कप में विराट से अच्छे स्टैट मेरे भाई उमर अकमल के हैं'
VIDEO: 'टी-20 वर्ल्ड कप में विराट से अच्छे स्टैट मेरे भाई उमर अकमल के हैं' (Image Source: Google)
Advertisement

एक समय था जब उमर अकमल और कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ज़ान हुआ करते थे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से ऐसे बाहर हुए कि कभी मुड़कर ही वापस नहीं दिखे। हालांकि, अब ये दोनों सोशल मीडिया पर अपने बयानों के चलते लाइमलाइट में आने की कोशिश करते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कुछ दिन पहले, 34 वर्षीय उमर अकमल ने अपनी शर्टलेस फोटो पोस्ट करते हुए हुए अपनी फिटनेस के संकेत के तौर पर अपने सिक्स-पैक एब्स दिखाए थे।

उमर ने कैप्शन में लिखा, "प्लीज़ ध्यान दें। ये उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि मैं फिट नहीं हूं।" उनके इस पोस्ट के बाद अब उनके बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने एक ऐसा दावा किया है जिस पर कुछ फैंस को हंसी आ रही है जबकि कुछ लोग कामरान को ट्रोल करने में लग गए हैं।

Trending


कामरान ने दावा किया है कि उनके भाई उमर अकमल के टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं। कामरान अकमल ने एआरवाई न्यूज पर बोलते हुए कहा, "मुझे कल आंकड़े मिले हैं, मैं उमर की बात कर रहा हूं। वर्ल्ड कप टी-20 मैचों में उमर के विराट कोहली से बेहतर आंकड़े हैं। उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर है। लेकिन उमर का स्ट्राइक रेट बेहतर है, टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं और चूंकि हमारे पास पीआर कंपनियां नहीं हैं, इसलिए हम अपने आंकड़े और प्रदर्शन सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं।"

अकमल का कहना है कि अगर टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रहे मौजूदा पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर के पास ऐसे आंकड़े होते, तो वो विराट कोहली की महानता पर सवाल उठाते। कमल ने कहा, "कल्पना कीजिए कि अगर ये आंकड़े इन 15 खिलाड़ियों में से किसी के नाम होते। अब तक तूफान आ गया होता। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वो विराट कोहली को 'बड़ा खिलाड़ी बनता है, बड़े सौ किए हुए हैं' कहकर चिढ़ाते।"

Also Read: Live Score

वहीं, इन बयानों से इतर अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो यूएसए और भारत से हारकर पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। पाकिस्तान ने 2009 में खिताब जीता और दो और फाइनल में भी पहुंचा, जिसमें 2022 में आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है लेकिन इस बार वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement