Umar Akmal leaves Pakistan for league cricket in California (Image Source: Google)
पिछले कुछ महीनों से कई देशों कई खिलाड़ियों ने अमेरिका का रुख किया है और वो वहां के टी-20 लीग में लगातार हिस्सा ले रहे हैं और खुद के लिए बेहतर मौके तलाश रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल ने पाकिस्तान का साथ छोड़ते हुए नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करार किया है। वो इस दौरान प्रीमियर सी लीग में कैलिफोर्निया जाल्मी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि उमर पाकिस्तान की टॉप घरेलू टीमों के साथ कोई करार नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें अमेरिका का रुख करना पड़ा और वो वहां पर लीग क्रिकेट खेलेंगे।