30 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन डे मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। पाकिस्तान वन डे टीम करीब ढेल साल बाद उमर अकमल की वापसी हुई। इसके अलावा तेज गेंदबाज इरफान पठान को भी टीम में शामिल किया गया है। अकमल ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वन डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में खेला था। लेकिन यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी।
ब्रेकिंग: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल हुआ धोनी का चहेता खिलाड़ी, यह दिग्गज टीम से बाहर
इंग्लैंड के दौरान सितंबर में हुई वन डे सीरीज में चोटिल हुए तेज गेंदबाज इऱफान पठान ने फिट होकर टीम मे वापसी की है। इंग्लिश टीम के खिलाफ चौथे वन डे मैच के दौरान ऐंठन की शिकायत के बाद उन्हें फिर से फिटनेश हासिल करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए थे। चयनकर्ताओँ ने मोहम्मद हफीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हाल ही में आईसीसी ने उन्हें इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी करने की इजाजत दी थी, फिर भी वह टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे।
अनुष्का के साथ सगाई को लेकर कोहली हुआ खफा, ट्वीटर पर लिखा गुस्साया हुआ मैसेज
इसके अलावा स्पिनर यासिर शाह सोहेल खान, जफर गौहर, बिलाल आसिफ, अहमद शहजाद, अनवर अली और आमिर यमीन को टीम से बाहर कर दिया। यह सभी खिलाड़ी अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान अपना पहला वन डे मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इसके बाद अगले मुकाबले क्रमश: मेलबर्न, पर्थ, सिडनी और एडिलेड में खेले जाएंगे।