Umesh banks on IPL lessons to impress on T20I comeback (Twitter)
डबलिन, 30 जून (CRICKETNMORE)| पांच साल बाद भारतीय टी-20 टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी इस वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दिया है। 30 वर्षीय उमेश ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था और उसके बाद से उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को अपना दूसरा टी-20 मैच खेला था।
उमेश ने इस मैच में 143 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें डालीं और 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, उमेश ने कहा कि काफी समय बाद टी-20 में वापसी करने से वह खुश हैं और इसका श्रेय वह आईपीएल को देते हैं।