Advertisement

IPL 10: कप्तान गंभीर ने सुनील नरेन नहीं, इस खिलाड़ी को बताया KKR की जीत का हीरो

कोलकाता, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुरुवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत को उमेश यादव ने आसान बनाया। कोलकाता

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 14, 2017 • 14:55 PM
umesh yadav bowling help us to get easy win says gautam gambhir
umesh yadav bowling help us to get easy win says gautam gambhir ()
Advertisement

कोलकाता, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुरुवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत को उमेश यादव ने आसान बनाया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पंजाब को आठ विकेट से मात दी। इस मैच में उमेश ने कोलकाता टीम के लिए सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। 

कोलकाता की यह इस संस्करण में दूसरी जीत है और इसी के साथ वह आठ टीमों की अंक तालिका में पंजाब को बेदखल कर पहले स्थान पर आ गई है। पंजाब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद के समान अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में कोलकाता पहले स्थान पर है।

Trending


PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

गंभीर ने कहा, "यह पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है और हमारे पास कुछ प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज भी हैं। उमेश की वापसी से टीम के लिए जीत आसान हुई।"

कोलकाता के कप्तान गंभीर ने कहा, "मुझे अब उमेश की बल्लेबाजी पर भरोसा करना होगा। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं और विपरीत स्थिति में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे पास अच्छे बल्लेबाज भी हैं और इसीलिए, सुनील नरेन को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। नौंवे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अधिक गेदों का सामना नहीं किया है।"

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS