इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वापसी कर ली है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को तीन विकेट पर 53 रन पर रोक दिया है। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले टीम इंडिया को इस सीरीज का सबसे बड़ा विकेट मिला।
जी हां, अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने पहले दिन के आखिरी पलों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को क्लीन बोल्ड करके इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा झटका दिया और भारत की मैच में ज़ोरदार वापसी करवा दी। यादव ने रूट के खिलाफ लगातार अच्छी लाइन डालना ज़ारी रखा और अंत में उन्हें उनकी मेहनत का ईनाम भी मिल ही गया।
उमेश की गति और स्विंग के आगे रूट भी नतमस्तक नजर आए और उनका बल्ला आने में काफी देर हो गई जिसके चलते रूट क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट के साथ ही अब मैच बराबरी पर खड़ा हो गया है क्योंकि इंग्लैंड अभी 138 रन पीछे है और सिर्फ सात विकेट बाकी हैं।
Root being uprooted !
— Ayushman Kumar (@Iam_Ayushmann) September 2, 2021
Great delivery by @y_umesh #IndvsEng pic.twitter.com/wR5qW1phpK