Advertisement

उमेश यादव ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में होना घर जैसा अनुभव 

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा है कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली के लिए खेलने के साथ की थी इसलिए उन्हें यहां घर जैसा अनुभव होता है। उमेश ने 2010 से आईपीएल

Advertisement
Cricket Image for उमेश यादव ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में होना घर जैसा अनुभव 
Cricket Image for उमेश यादव ने कहा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में होना घर जैसा अनुभव  (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 03, 2021 • 01:08 AM

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा है कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली के लिए खेलने के साथ की थी इसलिए उन्हें यहां घर जैसा अनुभव होता है। उमेश ने 2010 से आईपीएल में अपना करियर शुरू किया था और उस समय वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के लिए खेले थे।

IANS News
By IANS News
April 03, 2021 • 01:08 AM

इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने लगे। हालांकि वह 2020 में बेंगलुरु के लिए सिर्फ दो मुकाबले ही खेल सके। उन्हें बेंगलुरु ने इस सत्र के लिए रिलीज किया जिसके बाद दिल्ली ने उन्हें खरीदा।

Trending

उमेश ने कहा, "मैंने आईपीएल में अपना करियर दिल्ली के साथ शुरू किया था तो दिल्ली मेरे लिए घर जैसी है। मैं टीम में शामिल कई खिलाड़ियों को जानता हूं। मैं इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के साथ कुछ समय से खेल रहा हूं। मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि मैं नई टीम के साथ जुड़ा हूं। मैं दिल्ली टीम के साथ अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "दिल्ली टीम के साथ जुड़ना सुखद है। मैंने अभ्यास सत्र का आनंद लिया। एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहने के बाद मैदान पर आना और खिलाड़ियों के साथ समय बिताना अच्छा है।"

उमेश ने कहा, "मैं गेंदबाजी करते वक्त हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। टीम के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा जिसके लिए मैं तैयारी कर रहा हूं।"

33 वर्षीय गेंदबाज ने आईपीएल के 121 मैचों में 119 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement