VIDEO : यादव की रफ्तार ने दिया इंग्लैंड को दोहरा दर्द, ओवर्टन को पहले किया घायल और फिर किया बोल्ड
भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की
भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस जीत में उमेश यादव ने भी अहम भूमिका निभाई।
उमेश ने पहली पारी में जो रूट का बड़ा विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई थी और दूसरी पारी में भी उनकी एक गेंद ने क्रेग ओवर्टन को घायल करके रख दिया और उसी गेंद पर वो क्लीन बोल्ड भी हो गए।
Trending
उमेश की इस गेंंद में रफ्तार थी और क्रेग ओवर्टन के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था। इस गेंद ने पहले उछाल लिया और ओवर्टन की कोहनी पर काफी ज़ोर से लगते हुए स्टंप्स से जा टकराई और भारत को नौवां विकेट भी मिल गया। आउट होने के बाद ओवर्टन को दर्द से कराहते हुए देखा गया और वो पवेलियन तक इसी दर्द के साथ गए।
वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसे 99 रनों बढ़ मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बानाए और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन मेजबान टीम 210 रन बना कर ऑल आउट हो गई और उसे 157 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
Magnificent Bowl by Umesh Yadav to get Rid of Craig Overton#ENGvIND #BCCI #Cricket pic.twitter.com/Lc96NmNOoj
— sourajit tripathy (@sourajit_49) September 6, 2021