Advertisement

WATCH देखिए कैसे उमेश यादव की घातक रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज बल्लेबाज खा रहे हैं चकमा

14 अक्टूबर। अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में

Advertisement
WATCH देखिए कैसे उमेश यादव की घातक रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज बल्लेबाज खा रहे हैं चकमा
WATCH देखिए कैसे उमेश यादव की घातक रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज बल्लेबाज खा रहे हैं चकमा (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 14, 2018 • 02:58 PM

14 अक्टूबर। अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर कुल 76 रन बना पाई है। कप्तान जेसन होल्डर (4) और सुनील एंब्रिस (20) नाबाद हैं।  स्कोरकार्ड 

अजिंक्य रहाणे (80), ऋषभ पंत (92) और पृथ्वी शॉ (70) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने रविवार को अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए। इसके साथ पहले सत्र का समापन भी हुआ। 

इसके बाद, अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरे सत्र में ही अपने छह विकेट गंवा दिए। पहले ओवर की दूसरी गेंद में ही उमेश यादव ने मेहमान टीम को पहला झटका दिया।  स्कोरकार्ड 

क्रैग ब्राथवेट खाता खोले बिना ही उमेश की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े पंत के हाथों लपके गए। इसके बाद, रविचंद्रन अश्विन ने कीरन पोवेल को भी खाता खोलने का मौका दिए बगैर रहाणे के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा। 

शाई होप (28) ने इसके बाद शिमरोन हेटमेर (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े और टीम को 45 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वेस्टइंडीज ने शिमरोन के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गिरा दिया। हेटमेर को कुलदीप यादव ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई। 

रवींद्र जडेजा ने इसके बाद 45 के कुलयोग पर ही होप को भी पवेलियन भेज दिया। वह रहाणे के हाथों लपके गए। बैकफुट पर पहुंच चुकी वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाने उतरे सुनील और रोस्टन चेस (6) ने 23 रन ही जोड़े थे कि उमेश ने चेस को बोल्ड कर मेहमान टीम का पांचवा विकेट भी गिरा दिया।   स्कोरकार्ड 

इसके बाद मैदान पर उतरे शेन डोवरिक ठीक से मैदान पर बल्ला जमा भी नहीं पाए थे कि उन्हें खाता खोलने का मौका दिए बगैर उमेश ने वापस पवेलियन भेज दिया। 

कप्तान होल्डर ने इसके बाद एंब्रिस के साथ चायकाल तक बिना कोई और नुकसान किए टीम का स्कोर 76 रनों तक पहुंचाया। 

इस पारी में उमेश ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं अश्विन, कुलदीप और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 14, 2018 • 02:58 PM

उमेश यादव ने अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से वेस्टइंडीज बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। देखिए उमेश यादव की रिवर्स स्विंग, जिसे वेस्टइंडीज बल्लेबाज खेल पाने में हो रहे हैं असमर्थ

Trending

VIDEO

Advertisement

Advertisement