जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है लेकिन तीसरे दिन का खेल ऐसा रहा जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। अगर अंपायर्स की बात करें तो उनके लिए भी ये दिन काफी मुश्किलों भरा रहा।
तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली थी। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए थे कि मैदानी अंपायर मरायस इरेसमस को भी इस दबाव का सामना करना पड़ा। इस दौरान वो भारतीय खिलाड़ियों से ये कहते हुए नजर आए कि वो उन्हें हार्टअटैक दे रहे हैं।
ये घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 10वें ओवर में घटित हुई जब शार्दुल ठाकुर के ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम आउट हो गए। हालांकि प्रोटियाज बल्लेबाज के आउट होने से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज ने एक ही ओवर में दो बार अपील की थी। जिसके चलते अंपायर पर काफी दबाव आ गया था।