टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे पहले मोहम्मद रिज़वान और फख़र जमान के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान 170 के पार पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा नज़ारा भी देकने को मिला जो शायद कोई भी फैन नहीं देखना चाहेगा।
पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में अंपायर की जान बाल-बाल बची। दरअसल, मिचेल स्टार्क के इस ओवर की पांचवीं गेंद फुलटॉस थी और इस गेंद पर फखर जमान ने बिल्कुल तीर जैसा सीधा शॉट मारा। इस शॉट में इतनी पावर थी कि गेंद रॉकेट की तरह अंपायर के चेहरे के पास से गुज़री।
जैसे-तैसे अंपायर ने गिर पड़ कर खुद को बचाया। अगर गेंद अंपायर के लग जाती तो शायद वो गंभीर रूप से चोटिल हो जाते। फखर के इस शॉट की रफ्तार देखकर डगआउट में बैठे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म भी जानते थे कि अगर गेंद अंपायर के छू भी जाती तो शायद किसी भी फैन के लिए वो अच्छा नज़ारा ना होता।